शिवानी भास्कर :
पश्चिमी सभ्यता में ढली पोशाक का एक अहम हिस्सा टाई अब शीर्ष पद पर बैठे व्यक्तियों की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। आप यदि अच्छी ड्रेस में हैं, लेकिन टाई नहीं लगायी है तो आपका आकर्षण फीका पड़ सकता है। वहीं यदि आपने टाई लगायी है तो साधारण पोशाक भी आपके आकर्षण को कम नहीं कर पायेगी।
कहने का मतलब कि एक टाई आपके संपूर्ण व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अपने बॉस को तोहफे में एक छोटी सी टाई देकर आप कोई बड़ा काम निकाल सकते हैं या उनके ज्यादा करीबी बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बॉस के लायक उपयुक्त टाई का चयन करना। घटिया या बॉस की पसंद के विपरीत कोई टाई खरीद कर आप उनकी नाराजगी भी मोल ले सकते हैं! लिहाजा, तोहफा खरीदने से पहले बाजार में मौजूदा चलन, टाई की गुणवत्ता, कीमत और बॉस के अनुकूल जंचने वाली टाई के बारे में कुछ जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
बाजार में आम तौर पर तीन तरह की टाई आपको देखने को मिलेगी- क्लासिक, पैटन्र्ड और नोवेल्टी। प्रत्येक स्टाइल की टाई का अपना महत्व है। क्लासिक टाई का रंग, आकार और डिजाइन सरल होता है और इसमें ज्यादा कलात्मकता नहीं होती। वहीं पैटन्र्ड टाई अलग-अलग आकारों, रंगों और डिजाइनों में पायी जाती है। इनमें चेक (चारखाने) और तिरछी धारी वाले डिजाइन भी होते हैं आर इन दिनों इनका चलन सबसे ज्यादा है। नोवेल्टी टाई अब बीते जमाने की बात हो चुकी है और इसका प्रयोग हमेशा एक मजेदार लुक देने के लिए ही किया जाता रहा है। अत: अपने बॉस को नोवेल्टी और तड़क-भड़क वाली टाई का तोहफा देने की भूल कभी न करें। ऐसी टाई चुनने की कोशिश करें जो उनकी रुचि, शौक और स्वभाव से मेल खाती हो।
कोई ऐसी टाई न खरीद लें जिस पर किसी कंपनी का लोगो या कार्टून के किसी पात्र की तस्वीर हो। रंग और पैटर्न के मामले में तालमेल बिठाकर चलें, यानी रंग न तो ज्यादा सुर्ख हो और न ही ज्यादा फीका। उसी तरह पैटर्न यानी उसका डिजाइन और आकार भी परंपरागत रहे तो बेहतर होगा क्योंकि चलन से बाहर हो चुकी अत्यधिक छोटी या अत्यधिक बड़ी और चौड़ी टाई पहनने वाला हंसी का पात्र बन सकता है। जिस टाई का रंग पक्का और उसकी धारियां आंखों में चुभने वाली न होकर सुकूनदायी लगें, वैसी टाई पसंद कर सकते हैं। भले ही ऐसी टाई कुछ विशेष टाई जैसी न लगे, लेकिन बॉस यदि इसी तरह की टाई पसंद करते हों तो वह इसका इस्तेमाल भी करेंगे और आपको याद भी रखेंगे क्योंकि ज्यादातर लोग प्रयोग करना पसंद नहीं करते।
यदि आपके बॉस अक्सर सिल्क टाई ही पहनते हों तो आप इसी में कुछ अच्छे रंग या धारियों वाली डिजाइनदार टाई खरीद सकते हैं। हालांकि सिल्क टाई ही अकेला विकल्प नहीं हो सकता है। परंपरागत तरीके से बनी हुई टाई और सूती टाई में भी ऐसा डिजाइन और रंग चुना जा सकता है जो देखने में आकर्षक लगे और गर्मी के दिनों में पहनी जा सके।
फैशन हमेशा बदलता रहता है, इस बात को बॉस के लिए तोहफे के तौर पर टाई खरीदते समय थोड़ी देर के लिए भूल ही जाएँ तो अच्छा है। मसलन, इन दिनों कम चौड़ी यानी पतली टाई का चलन है, लेकिन आप तीन से चार इंच के बीच की टाई ही खरीदें तो बेहतर होगा। फिल्मों में चल रहे फैशन की नकल की कोशिश कतई न करें।
इसके अलावा टाई का अच्छा रंग, कपड़ा और डिजाइन तय करने के बाद इसे हर दृष्टि से जांच लें कि यह कहीं कटी हुई न हो या कहीं फीकापन या छेद न हो। वैसे, इन दिनों प्लेन, लाइनिंग और बुनावट वाली टाई काफी लोकप्रिय है, जो किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकती है। ऐसी टाई के चयन में आधुनिक शोरूम आपकी मदद कर सकते हैं।
(निवेश मंथन, सितंबर 2011)