सोनी ने एक्सपीरिया श्रेणी में नया स्मार्टफोन पेश किया है।
एक्सपीरिया जेड 1 स्मार्टफोन में 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। यह 4.2 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज क्वैड-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर, 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें सोनी जी लेंस के साथ 20 एमपी कैमरा लगा हुआ है। सोनी के इस स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर होनामी के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 44,990 रुपये के आसपास है।
ऐप्पल का सबसे सस्ता आईफोन पेश
ऐप्पल ने वैश्विक बाजारों में अपने दो नये हैंडसेट पेश किये हैं। कंपनी ने आईफोन 5सी और आईफोन 5एस को पेश किया। इनमें से आईफोन 5सी कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता आईफोन है। आईफोन 5सी में 4 इंच का डिस्प्ले लगा है। बाजार में इसके 16जीबी मॉडल की कीमत 99 डॉलर और 32जीबी मॉडल की कीमत 199 डॉलर रखी गयी है। यह हरे, सफेद, नीले, गुलाबी और पीले इन पाँच रंगों में मौजूद है।
आईफोन 5एस में भी 4 इंच का डिसप्ले लगा है। इसे पॉलीकार्बोनेट से डिजाइन किया गया है। इसके मुख्य बटन में टच आईडी की सुविधा दी गयी है। टच आईडी एक फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिससे आईफोन इस्तेमाल करने वाले की पहचान की जा सकेगी। आईफोन 5एस बाजार में तीन मॉडल में मौजूद होगा। इसके 16 जीबी की कीमत 199 डॉलर, 32 जीबी की 299 डॉलर और 64 जीबी की कीमत 399 डॉलर रखी गयी है। उम्मीद है कि दिसंबर 2013 के अंत तक यह दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों मे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि पिछले साल ऐप्पल ने बाजार में आईफोन 5 उतारा था।
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 3 भारत में उतारा
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन पेश किया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 में 5.7 इंच की सुपर अमोल्ड स्क्रीन लगी है। यह एंड्रॉयड के 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह 8.3 एमएम पतला और 168 ग्राम हल्का है। इसमें उच्च सीआरआई एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी के रियर कैमरा के साथ 2 एमपी का फ्रंट कैमरा, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 2.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर और 1.9 गीगाहट्र्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है, इसके साथ-साथ 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी 2.0 और एनएफसी की कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है। यह गहरे काले, सफेद और गुलाबी इन तीन रंगों में मौजूद है। गैलेक्सी नोट 3 के साथ एस पेन की सुविधा भी दी गयी है, जिससे यूजर्स को लिखने और ब्राउजिंग में मदद मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत 49,900 रुपये रखी गयी है।
माइक्रोमैक्स का पहला कैनवास टैबलेट भारत में
माइक्रोमैक्स ने कैनवास श्रेणी में अपना पहला टैबलेट पेश किया है। माइक्रोमैक्स ने पहला कैनवास टैबलेट पी 650 भारतीय बाजार में उतारा है। यह एंड्रॉयड के 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। माइक्रोमैक्स टैबलेट में 8 इंच का डिसप्ले लगा है। इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 16,500 रुपये रखी गयी है।
ह्यूंदै : ग्रांड आई10 कार बाजार में
दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार पेश कर दी है। कंपनी की ग्रांड आई10 कार को बेहद आकर्षक लुक दिया गया है। नयी ग्रांड आई10 कार की खासियत इसका बेहतरीन इंटीरियर, आकर्षक लुक और अत्याधुनिक सुविधाएँ हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही रूपों में है। इसमें 1.2 सीसी पेट्रोल और 1.1 लीटर डीजल इंजन मौजूद है। इसमें अत्याधुनिक स्टीरियो सिस्टम, डी-फॉगर, रियर वाइपर, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 4.29 लाख रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, अक्तूबर 2013)