सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी श्रृंखला में अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन उतारा है।
कंपनी ने गैलेक्सी एस4 स्मार्टफोन को मोशन-डिटेक्शन तकनीक के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन को पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है, जिसकी वजह से यह बहुत ही हल्का है। यह गूगल इंक के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें क्वैडकोर चिप भी लगी है। 5 इंच की सुपर एमोल्ड स्क्रीन के साथ इसमें ड्यूल-फेसिंग कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। गैलेक्सी एस4 में 8 कोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एस4 स्मार्टफोन में सभी कनेक्टिविटी फीचर अपग्रेड किये गये हैं, जिनमें एनएफसी, 4.0 ब्लूटूथ, आईआर ब्लास्टर के साथ वाई-फाई सपोर्ट भी दिया गया है। स्मार्टफोन में स्मार्ट स्टे, मल्टी विंडो व्यू और एयर गेस्चर्स जैसे कुछ हाईटेक सॉफ्टवेयर फीचर दिये गये हैं। इस महीने के अंत तक गैलेक्सी एस4 को दुनिया भर के लगभग 50 देशों के बाजार में उतारा जायेगा। इसकी शुरुआती कीमत 41,500 रुपये रखी गयी है।
रॉयल एन्फील्ड : बुलेट 500 मोटरसाइकिल
रॉयल एन्फील्ड ने बुलेट मोटरसाइकिल का नया मॉडल बाजार में पेश किया है। कंपनी ने नयी बुलेट 500 को 500 सीसी यूसीई इंजन में उतारा है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और गैस फील्ड शॉक एब्जॉर्बर और टेलीस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे नये फीचर्स दिये गये हैं। बुलेट मोटरसाइकिल पहली बार काले रंग के अलावा फॉरेस्ट ग्रीन रंग में भी उपलब्ध होगी। मोटरसाइकिल को सबसे पहले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और केरल में बिक्री के लिए उतारा जायेगा, क्योंकि इन राज्यों में बुलेट की माँग सबसे अधिक है। इसकी शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपये रखी गयी है।
होंडा : भारत में उतारी अपनी पहली डीजल कार
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने सेडान श्रेणी में अपनी पहली डीजल कार भारतीय बाजार में पेश की है। होंडा अमेज कार को डीजल और पेट्रोल दोनों अवतारों में उतारा गया है। होंडा अमेज में 1.5 लीटर का आई-डीटीईसी डीजल इंजन लगा है। डीजल इंजन में सोलेनॉएड ईंधन, इंजेक्टर और उच्च क्षमता का कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। वहीं पेट्रोल कार में 1.2 लीटर का आई-वीटीईसी इंजन लगा है। होंडा में पाँच-स्पीड़ मैन्यूल गियरबॉक्स के साथ स्टाइलिश ग्रिल, फॉग लैंप्स और नये एलॉय पहिए लगाये गये हैं। इसे चार ट्रिम-लेवल और छह रंगों में पेश किया गया है। कार में ज्यादा स्पेस होने की वजह से यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। होडा अमेज के डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये और पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गयी है।
ऑडी की आर8 वी10 कार लांच
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में आर 8 श्रेणी में अपनी नयी स्पोट्र्स कार उतार दी है। कंपनी ने आर8 वी10 कार को 7 स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है।
इसमें 5.2 लीटर का वी10 इंजन लगा है। सुरक्षा मानकों के लिहाज से कार में फोर-व्हील एंटी लॉक डिस्क ब्रेक, डायनैमिक टर्न सिग्नल, एलईडी हेडलाइट, सीट-माउंटेड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और नी-प्रोटेक्टिंग एयरबैग की सुविधा दी गयी है। कार की शुरुआती कीमत 2.05 करोड़ रुपये रखी गयी है।
एसस का नेक्सस 7 टैबलेट
एसस ने भारतीय बाजार में नेक्सस 7 टैबलेट को उतारा है। कंपनी ने नेक्सस 7 टैबलेट को 3जी और वाई-फाई अवतारों में पेश किया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है। इसमें 7 इंच के आईपीएस डिसप्ले के साथ 3 क्वैड-कोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी, 1जीबी रैम, 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3.0 ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा दी गयी है। इसमें एनएफसी का विकल्प भी मौजूद है। इसके 3जी वर्जन की कीमत 21,999 रुपये और वाई-फाई वर्जन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, मई 2013)