Nivesh Manthan
Menu
  • Home
  • About Us
  • ई-पत्रिका
  • Blog
  • Home/
  • Niveshmanthan/
  • 2011/
  • अक्तूबर 2011/
  • त्योहारों पर बाजार में उपहारों की सौगात
Follow @niveshmanthan

त्योहारों पर बाजार में उपहारों की सौगात

Details
Category: अक्तूबर 2011

संजय सहाय एक सरकारी बैंक में मैनेजर हैं। मई में जब से उनके पड़ोसी रमण परमार ने कार खरीदी थी, तब ही से संजय की इकलौती बेटी ने ऐसी जिद ठानी कार खरीदने की कि उन्हें झुकना ही पड़ा। तब संजय ने किसी तरह उसे समझा लिया था कि केवल चार महीने रुक कर अगर वह कार खरीदेंगे तो यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि तब त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी होगी और तमाम कार कंपनियाँ अपने नये-नये प्रस्तावों के साथ ग्राहकों को लुभाने की जी-तोड़ कोशिशें कर रही होंगी। लेकिन अब वह समय आ जाने पर संजय को समझ में ही नहीं आ रहा क्या किया जाए।

दरअसल अच्छी खबर यह है कि उन्हें दीवाली के बोनस के तौर पर एक लाख रुपये की रकम भी मिलने वाली है। लेकिन उनकी उलझन यह है कि पेट्रोल के दाम 70 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुँच चुके हैं। डीजल कारों के लिए शोरूम में लंबी कतारें लगी हैं। उनके पास एक विकल्प सीएनजी कारों का भी है, लेकिन सीएनजी किट की कीमत, सीएनजी सिलिंडर के चलते डिक्की की जगह भर जाने और सीएनजी स्टेशनों पर लंबे इंतजार जैसी बातों के चलते वे कुछ फैसला नहीं कर पा रहे हैं।
संजय अकेले नहीं है, जिन्हें तमाम तरह की खरीदारियों के लिए इस त्योहारी मौसम का इंतजार रहता है। चाहे मिसेज शर्मा की गहनों की खरीदारी हो, या फिर गुप्ता जी की एलसीडी खरीदने की इच्छा हो, सबको इंतजार रहता है साल के इसी मौसम का जब तमाम कंपनियाँ और डीलर, बिल्डर और बैंक हर तरह के सौगातों की भरमार के साथ बाजार में होड़ करते हैं।
लेकिन इस बार त्योहारों का यह मौसम कई आशंकाएँ भी लेकर आया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में घोर अनिश्चितता के बीच आ रहे घरेलू आर्थिक आँकड़े भी डराने वाले हैं। महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही और भारतीय रिजर्व बैक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला थामने के कोई संकेत नहीं दिये हैं। शेयर बाजार एक ऐसे भँवर में फँसा दिखता है जहाँ कभी भी एक बड़ी गिरावट का खतरा मँडराता रहता है। ऐसे में संजय, मिसेज शर्मा, गुप्ता जी और दूसरे तमाम लोगों के लिए बाजार में कैसे-कैसे विकल्प हैं, इसका जायजा निवेश मंथन ने लिया।
सबसे पहले बात करते हैं संजय की बिटिया के सपनों की। संजय को खरीदनी है एक कार, जिसके लिए उनके पास हैं कई कंपिनयों के विकल्प। लेकिन उनके लिए इनमें सबसे बेहतर क्या रहेगा? सबसे पहले इसके लिए देखते हैं बाजार में छोटी कारों, मँझोली और प्रीमियम सेडान सेग्मेंट की कारों के लिए मौजूद योजनाओं को। 
छोटी कारें
ह्युंदै मोटर्स ने अपने सैंट्रो मॉडल पर पहले साल के लिए मुफ्त बीमा देने की पेशकश की है और साथ ही यह 10,000 रुपये के सोने के सिक्के भी दे रही है। साथ ही खरीदार एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी ले सकते हैं। कार के साथ उन्हें 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा।
टाटा इंडिका अपने पेट्रोल और डीजल, दोनों तरह की कारों के लिए 20,000 रुपये की छूट के साथ बाजार में है। इसके डीएलएस मॉडल की खरीदारी में कर्ज वापसी (लोन पेआउट) पर 3% की छूट भी उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट के खरीदारों को कंपनी कर्ज पर 3.5% की छूट दे रही है। साथ में 10,000 रुपये का डीलर डिस्काउंट भी उपलब्ध है।
फोर्ड फ्यूजन ने मुफ्त एमपी3 प्लेयर और 8,000 रुपये कीमत के चार स्पीकर के अलावा डीजल वर्जन के लिए 7,785 रुपये की और पेट्रोल वर्जन के लिए 4,990 रुपये की थर्ड ईयर एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश की है।
शेवरले यू-वीए के साथ कंपनी 14,000 रुपये का मुफ्त बीमा और तीन साल के मेंटेनेंस प्लान के साथ 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है। एलटी वैरिएंट के लिए 70% कर्ज पर 3% की छूट मुहैया होगी।
मिड साइज कारें
मारुति सुजुकी एसएक्स4 ने ग्राहकों को लुभाने के लिए पुरानी मारुति कारों के बदले एक्सचेंज ऑफर का प्रस्ताव किया है और साथ ही 25,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। यह छूट पाने के लिए ग्राहकों को केवल अपनी पुरानी मारुति कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की एक प्रति देनी है।
महिंद्रा रेनॉ लोगान पर कुल 23,500 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट और 3 फीसदी का लोन पेआउट डिस्काउंट शामिल है।
फोर्ड फिएस्टा ने भी छूट का ऑफर तो कमोबेश बाकी कंपनियों की तर्ज पर ही रखा है, लेकिन इसके लिए उसने ‘कुछ हट कर’ करने की पेशकश की है। कंपनी 20,000 रुपये के हीरे के आभूषण दे रही है और साथ ही 80% कर्ज पर 3.5% की छूट भी मुहैया करा रही है। यह पेशकश फोर्ड फिएस्टा के डीजल एसएक्सआई के लिए है।
शेवरले आवियो के हाई-एंड वैरिएंट्स के लिए जहाँ कंपनी 9,000 रुपये की नकद छूट दे रही है, वहीं बेस मॉडलों पर यह छूट 15,000 रुपये तक है। एलटी वैरिएंट के लिए 70% कर्ज पर 3% की छूट है, जिससे ग्राहकों को 15,500 रुपये तक की बचत होगी।
फोर्ड आइकॉन पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डीलर डिस्काउंट और 4% का पेआउट डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के कुछ डीलर अपनी ओर से कार एक्सचेंज का ऑफर भी दे रहे हैं।
फिएट की हैचबैक पुंटो पर कंपनी 75,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इस पर 1 रुपये में कार का बीमा, गिफ्ट चेक, 50 महीनों के लिए मुफ्त में रोड साइड मेंटेनेंस और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश की गयी है।
प्रीमियम सेडान
स्कोडा सुपर्ब के साथ कंपनी 88,000 रुपये (2.5 टीडीआई) का एक साल का बीमा मुफ्त दे रही है। साथ ही 80% तक के कर्ज पर 3% का लोन पेआउट डिस्काउंट दे रही है, जिससे किसी ग्राहक को 48,000 रुपये तक की बचत होगी।
ह्युंदै एम्बेरा हालांकि ग्राहकों का ध्यान खींच पाने में अब तक नाकाम ही रही है। शायद इसी लिए कंपनी ने इस पर 10,000 रुपये की नकद छूट देने की पेशकश की है। यह छूट पेट्रोल और डीजल दोनों तरह की कारों के लिए है। इसके अलावा बहुत से डीलर अपनी ओर से पेट्रोल कार पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट दे रहे हैं।
होंडा की लोकप्रिय प्रीमियम सेडान कार होंडा सिविक के लिए कंपनी ने त्योहारों के मौके पर ग्राहकों को 20,000 रुपये की नकद छूट दी है। इसके अलावा ऑटोमैटिक वैरिएंट के वी वर्जन पर फाइनेंस में 3.5% की छूट भी मुहैया करायी जा रही है।
शेवरले पर भी त्योहारों का रंग कम नहीं चढ़ा है। इसने 20,000 रुपये की अतिरिक्त बचत और 10,000 रुपये की नकद छूट दी है, वहीं ऑप्ट्रा मॉडल के साथ इसने तीन साल की मेंटेनेंस योजना भी पेश की है। टोयोटा कैमरी ने इस मौके पर अपने सभी मॉडलों पर 20,000 रुपये की नकद छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की है। फिएट ने बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बंपर छूट का ऐलान किया है। इस कंपनी की सेडान लीनीया पर 1.30 लाख रुपये का भारी भरकम छूट दिया जा रहा है। इसके तहत मात्र 1 रुपये में कार का बीमा, गिफ्ट चेक, 50 महीनों के लिए मुफ्त में रोड साइड मेंटेनेंस और 20 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस का फायदा दिया जा रहा है।
एसयूवी
शेवरले टवेरा के सभी रूपों पर इस समय 50,000 रुपये की भारी नकद छूट दी जा रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने डी1 वैरिएंट पर 70% फंडिंग के साथ ही करीब 21,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है।
टाटा सफारी ने 15,000 रुपये का डीलर डिस्काउंट और पूरे भुगतान पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की है।
फोर्ड ने त्योहारों के इस मौसम में ग्राहकों को एंडेवर की ओर आकर्षित करने के लिए इसमें मुफ्त सैटेलाइनट-नेविगेशन सिस्टम लगाने की पेशकश की है। लेकिन अगर कोई ग्राहक इसे न लगवाना चाहे तो उसे इसके बदले 20,000 रुपये की नकद छूट मिल जायेगी। कुछ डीलर 10,000 रुपये की अतिरिक्त डीलर छूट भी दे रहे हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी 24,000 रुपये की नकद छूट के साथ अपना दावा पेश किया है। साथ ही वीएलएक्स वैरिएंट के लिए लोन पेआउट पर भी 3% की छूट दी जा रही है।
एमयूवी सेग्मेंट में टोयोटा इनोवा ने 28,000 रुपये की नकद छूट की पेशकश की है और डीजल वैरिएंट के लिए कर्ज पर 1% का लोन पेआउट डिस्काउंट दे रही है।
कार कंपनियों की ओर से दी जा रही छूट की ये योजनाएँ निश्चित तौर पर आकर्षक हैं। लेकिन यहाँ इन योजनाओं का फायदा उठाने से पहले कुछ बातें ध्यान में रखनी बहुत जरूरी हैं। कारों की कीमत पर दी जा रही छूट कई तरह की होती हैं, जैसे नकद छूट, बीमा में छूट, मुफ्त एक्सेसरीज और कर्ज के भुगतान में ब्याज दरों पर छूट वगैरह। कोई भी खरीदारी करने से पहले इनका थोड़ा विश्लेषण कर लेना अच्छा रहेगा। जैसे, फोक्सवैगन इंडिया बीमा प्रीमियम और मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर 40,000 रुपये की छूट दे रही है। यह छूट नकद के तौर पर नहीं है। मारुति सुजुकी 10,000-25,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं ह्युंदै इंडिया ने 20,000-30,000 रुपये की नकद छूट की पेशकश की है।
अब अगर मान लें कि आप 3 लाख रुपये की कोई छोटी कार ले रहे हैं, जिस पर आपको 10,000 रुपये की छूट मिल रही है। यानी आपको उस कार की कीमत पड़ेगी 2.90 लाख रुपए। अब अगर आपने इस रकम का 80% कार लोन से जुटाया तो आपका कर्ज 2.3 लाख रुपये का होगा। पाँच साल के कर्ज के लिए 13% सालाना की दर से आपको ब्याज समेत कुल मिला कर 3,74,680 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि तीन साल की अवधि के कर्ज में इसी दर पर आप कुल 3,39,376 रुपये चुकायेंगे। अब अगर मान लें कि आपको यह कार छह माह बाद बिना किसी छूट के 10.5% ब्याज के कार लोन (पिछले साल इसी समय की दर) पर मिलती है, तो आपको कुल कर्ज मिलेगा 2.4 लाख रुपये। इस पर 10.5% की दर से पाँच साल में आप चुकायेंंगे 3,69,480 रुपये। इसी तरह 3 साल में आपको 10.5 फीसदी की दर से इस कार की कीमत पड़ेगी 3,40,800 रुपये। तो साफ है कि अभी मिल रही 10,000 की छूट के साथ भी आप इस दर पर पाँच साल में 5,200 रुपये का फायदा उठा रहे हैं, जबकि तीन साल की अवधि के लिहाज से 1,424 रुपये का नुकसान झेल रहे हैं। अलबत्ता अगर यह छूट 20,000 रुपये की हो, तो जरूर आप हर हाल में फायदे में रहेंगे। निष्कर्ष यह है कि किसी भी छूट के वास्तविक फायदे का हिसाब लगाने के लिए आपको अपने कर्ज पर लागू ब्याज दर को भी ध्यान में रखना चाहिए।
घर कर्ज (होम लोन)
त्योहारों का यह मौका बहुत से लोगों के लिए घरों की खरीद का भी होता है। बैंकों ने भी इस मौके का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह कमर कस रखी है। कहा जा सकता है कि बैंक भी इस मौके को भुनाने में पीछे नहीं हैं। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने त्योहारी सीजन के दौरान होम लोन की दरों में छूट देने का ऐलान किया है। त्योहारों के इस मौके पर अपना कारोबार बढ़ाने के लिए इसने हर तरह के होम लोन के ब्याज में 0.25% अंक यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कमी का फैसला किया है। मौजूदा दरों के हिसाब से बैंक की ओर से 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर 10.75% की फ्लोटिंग दर से ब्याज लिया जा रहा है। वहीं 30 लाख रुपये से ज्यादा के लिए फ्लोटिंग दरों पर 11.25% की ब्याज दर लागू है।
लेकिन इस साल 31 दिसंबर से पहले होम लोन लेने वालों को इन दरों पर एक चौथाई फीसदी अंक की छूट मिल जायेगी। एसबीआई की तरह ही देना बैंक ने भी अपने होम लोन के ब्याज में 0.25% अंक यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कमी का फैसला किया है। दोनों ही बैंकों की यह पेशकश 31 दिसंबर तक लागू है। देना बैंक ने यही सुविधा कार लोन पर भी दी है। उसकी यह योजना 1 अक्टूबर से लागू है। ब्याज दरों में छूट के अलावा देना बैंक ने होम लोन और कार लोन के प्रोसेसिंग शुल्क पर आधे-आधे फीसदी अंक की छूट का ऐलान किया है।
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने इस मौके पर पहले तीन सालों के लिए 8.5% का टीजर लोन पेश किया है। इस अवधि के बाद यह लोन उस समय के लिहाज से फ्लोटिंग दर के कर्ज में बदल जायेगा।
कॉरपोरेशन बैंक ने होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन के लिए ‘ग्रैंड फेस्टिवल ऑफर’ की पेशकश की है। यह ऑफर 1 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक तीन महीनों के लिए उपलब्ध होगा। इस पेशकश के तहत बैंक ने विभिन्न अवधियों के लिए फिक्स्ड और फ्लोटिंग हाउसिंग लोन पर ब्याज दरों में 0.35% से 1% अंक (1% अंक यानी 100 आधार अंक या बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है। इसके अलावा जहाँ होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क में इसने 0.50% अंक की कटौती की है, वहीं घर के नवीकरण, विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए ‘गृह शोभा’ योजना के तहत प्रोसेसिंग शुल्क में 0.60% की छूट दी जा रही है। इस बैंक के सभी तरह के वाहन कर्ज (ऑटो लोन) पर इस दौरान 12.25% की जगह 12% की ब्याज दर लागू होगी। पर्सनल लोन में त्योहारी पेशकश के तहत ब्याज दरों में 1.75% की छूट मिलेगी और यह कर्ज 14.75% की मौजूदा दर के बदले केवल 13% पर उपलब्ध होगा।
ऐक्सिस बैंक ने तय ब्याज दर (फिक्स्ड) वाले घर कर्ज में रुचि रखने वाले ग्राहकों के लिए फेस्टिवल ऑफर के रूप में ऐसी योजना की घोषणा की है, जिसमें समूची अवधि के लिए 11.75% की दर से ब्याज पर कर्ज दिया जा रहा है। लेकिन यह ध्यान रखें कि ‘निश्चिंत’ नाम से पेश इस योजना के तहत ग्राहक अगर कभी प्रीपेमेंट करना चाहे तो उस तारीख तक की बकाया रकम का 2% उसे जुर्माने (पेनाल्टी) के तौर पर देना होगा।
सीधे गृह प्रवेश
कई बिल्डरों ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने निर्माणाधीन और रेडी-टू-मूव घरों के लिए आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। मुंबई के सुनील मंत्री ग्रुप ने ‘मंत्री महोत्सव’ के तहत मुंबई, बेंगलूरु और कई अन्य शहरों की अपनी परियोजनाओं में बुकिंग पर 30,000 से 1 लाख रुपये तक की नकद छूट देने की घोषणा की है। ये मकान 30 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के हैं। मुंबई के कल्याण में लाइफस्टाइल सिटी के डेवलपर निर्मल लाइफस्टाइल ने अपने फ्लैटों पर स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन शुल्क से छूट दे दी है। इस इलाके में 34 लाख रुपये तक के दो बेडरूम, 1 हॉल (2 बीएचके) वाले फ्लैट के रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी पर 2 लाख रुपये तक का खर्च आता है।
एनसीआर में नोएडा के डेवलपर सुपरटेक ने अपने ग्राहकों के लिए एक लकी ड्रॉ का ऐलान किया है, जिसके विजेता को उसके ‘नॉर्थ आई’ अपार्टमेंट में 55 लाख रुपये का एक स्टूडियो अपार्टमेंट मुफ्त में दिया जायेगा।
रियल एस्टेट कंपनियों की ओर से त्योहारों पर आकर्षक योजनाओं की होड़ लगने की एक बड़ी वजह है हाल में इनकी बिक्री में गिरावट। रियल्टी रिसर्च फर्म प्रॉपइक्विटी की एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई में अगस्त महीने में पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले घरों की बिक्री में 41% फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली और आसपास के इलाकों यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तो इस दौरान आयी गिरावट 52% है। ऐसे में स्वाभाविक ही है कि बैंक और डेवलपर इन त्योहारों का भरपूर फायदा उठाने के लिए आकर्षक प्रस्तावों की होड़ कर रहे हैं।
कुछ नया सामान बाजार से लाना है!
कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों ने भी त्योहारों के समय लोगों की खरीदारी के रुझान का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सैमसंग ने एक अनूठी पेशकश की है, जिसके तहत ग्राहक केवल 8 रुपये का भुगतान कर एलसीडी, एलईडी या पीडीपी टीवी घर ले जा सकते हैं। कई उत्पादों पर 10,000-15,000 रुपये तक के कैश बैक ऑफर हैं। इसकी त्योहारी योजना में 32 इंच एलईडी, माइक्रोवेव, फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर और ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन जैसे कई उत्पाद आसान मासिक किश्तों पर उपलब्ध हैं। इन सबके अलावा स्क्रैच कार्ड ऑफर भी हैं, जिनमें कोई न कोई उपहार पक्के तौर पर देने का दावा है। सैमसंग इंडिया को इस त्योहारी मौसम में अपना कारोबार 30% की बढ़ोतरी के साथ 2,500 करोड़ रुपये पर पहुँचने की उम्मीद है। सैमसंग ने इन त्योहारों के दौरान 150 करोड़ रुपये के उपहार बाँटने की बात कही है।
घरेलू सामान और फर्नीचर के प्रमुख ब्रांड गोदरेज इंटीरियो ने अपने हर उत्पाद की खरीद पर एक स्क्रैच कार्ड देने की पेशकश की है, जिसमें खरीदारों को अपना ‘ड्रीम फर्नीचर’ मुफ्त में खरीदने का विकल्प दिया गया है। इसके साथ ही हर खरीद पर 20% की पक्की छूट भी है। गोदरेज इंटीरियो की यह योजना 23 सितंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इसके स्क्रैच कार्ड से 25% से लेकर 100% तक की छूट पर खरीदारी का मौका मिल सकता है।
इसी कड़ी में इलेक्ट्रॉनिक बाजार की दिग्गज सोनी इंडिया ने 28 सितंबर से 31 अक्टूबर तक विशेष पेशकश की है। सोनी इंडिया इस साल त्योहारी मौसम में 2,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रही है। इस साल वह इस मौके पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। सोनी ने 32 इंच के ब्राविया एलसीडी टीवी पर 2,999 रुपये के डाउनपेमेंट और 2,989 रुपये की 9 किस्तों की योजना रखी है। इसमें कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं है और ग्राहकों से फाइनेंसिंग के लिए कोई ब्याज भी नहीं लिया जायेगा।
सपना सच होता है, जब पैनासोनिक घर आता है - इस दीवाली के मौके पर यह कहना है पैनासोनिक इंडिया का। इसकी त्योहारी योजना 26 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक कंपनी के उत्पादों को खरीद कर कई उपहार जीत सकते हैं।
घरेलू उपकरण तथा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हायर ने त्योहारी बिक्री बढ़ाने के लिए ‘हायर लाओ, किस्मत चमकाओ’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत हायर ने वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन की पूरी श्रृंखला बाजार में पेश की है। यह योजना 31 अक्टूबर, 2011 तक जारी रहेगी। इसके तहत ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार के अलावा पाँच लाख रुपये तक का बोनांजा पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। उपहार के तहत घडिय़ों से लेकर क्रॉकरी सेट तक दिये जायेंगे। कंपनी का कहना है कि उसने इस दौरान 4 करोड़ रुपये के उपहार बाँटने की योजना बना रखी है। इसमें 2.85 लाख रुपये तक के उपहार की एक बड़ी लॉटरी जीतने का भी मौका होगा।
व्हर्लपूल ने त्योहारी मौसम में मेगा फेस्टिवल प्रमोशन, सब का जश्न - सब की जीत नाम से एक खास योजना पेश की है। इसके तहत कंपनी 150 करोड़ रुपये के उपहार ग्राहकों को दे रही है। कंपनी कोई भी उत्पाद खरीदने पर यात्रा.कॉम का 2300 रुपये का कैश वाउचर देगी, जिसमें यात्रा.कॉम के जरिये उड़ानों (फ्लाइट) की बुकिंग पर 1 हजार रुपये की और होटल बुकिंग पर 1,300 रुपये की छूट मिलेगी।
इन वाउचरों का प्रयोग 31 मार्च 2012 से लेकर 30 सितंबर 2012 तक किया जा सकता है। कंपनी स्क्रैच कार्ड के जरिये 25 हजार ग्राहकों को एयर कंडीशनर खरीदने पर 40% की छूट भी दे रही है। इसके अलावा, त्योहारी सीजन के मद्देनजर कई नये उत्पाद भी बाजार में उतारे गये हैं। इसके तहत टॉप लोडिंग में 7 किग्रा और 7.2 किग्रा के दो मॉडल और फ्रंट लोडिंग में 5.5 किग्रा क्षमता वाले वॉशिंग मशीन पेश किये गये हैं।
कैनन 5,815 रुपये में 12.1 मेगापिक्सेल का डिजिटल पावरशॉट कैमरा दे रही है, जिसके साथ 4 जीबी का कार्ड मुफ्त मिलेगा। किचेन अप्लायंसेज निर्माता फाबर ने दीवाली पेशकश के तहत हर खरीद पर 4,395 रुपये का पक्का उपहार देने की घोषणा की है, जिसमें एक राइस कुकर, एक टोस्टर और एक हेयर ड्रायर शामिल होंगे।
गुडग़ाँव और नयी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एंबिएंस मॉल में डिजिवल्र्ड के नये स्टोर ने कई आकर्षक ऑफर दिये हैं, जिनमें अलग-अलग ब्रांडों पर भारी छूट दी जा रही है। यहां इलेक्ट्रोलक्स के 585 लीटर रेफ्रिजरेटर पर 20,000 रुपये की छूट है और यह 89,990 रुपये की जगह 69,990 रुपये में उपलब्ध है। वीडियोकॉन का 3डी एलईडी, जो बाजार में 1,49,000 रुपये में है, यहाँ 99,000 रुपये में उपलब्ध है।
वीडियोकॉन का ही 6.5 केजी फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 36,990 रुपये की जगह 31,990 रुपये में ग्राहकों को मिलेगा। सैनसुइ के 36,990 रुपये के स्मार्ट टीवी पर जहाँ एक ओर 1,000 रुपये की छूट है, वहीं यह 1,999 रुपये की आसान मासिक किश्तों पर भी उपलब्ध है।
फिलिप्स के 42 इंच के एलईडी टीवी के साथ एक डीवीडी प्लेयर और एक मिनी की बोर्ड फ्री में है। वीडियोकॉन के 32 इंच का एलसीडी टीवी 27,990 रुपये की जगह 21,990 रुपये में मिल रहा है, वहीं वीडियोकॉन का 1.5 टन का स्प्ल्टि एसी 8,500 रुपये की छूट के साथ 14,490 रुपये पर उपलब्ध है।
नई दिल्ली के वसंत कुंज में एबिएंस मॉल, नोएडा के ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल, गुडग़ाँव के एंबिएंस मॉल और लक्ष्मी नगर के वी3एस मॉल में जंबो इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी त्योहारों के मौके पर कुछ जोरदार पेशकश की है। यहाँ हर लैपटॉप के साथ 500 जीबी का सीगेट हार्ड डिस्क और 11 एक्सेसरीज दिये जा रहे हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के एलसीडी और कैमरे की खरीद पर पक्के उपहार और मोबाइल की खरीद पर ब्लूटूथ, मल्टी कार चार्जर, कैरी केस और स्क्रैच कार्ड दिए जा रहे हैं। इन उत्पादों को खरीदने में ग्राहकों की मदद के लिए स्टोर ने एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और सिटी बैंक के साथ करार भी किये हैं, जिसके तहत मासिक किस्तों पर खरीदारी की सुविधा उपलब्ध है। बजाज फिनसर्व भी खरीदारों को फाइनेंस कर रही है, जबकि लकी ड्रॉ के विजेताओं को तनिश्क के सोन के सिक्के इनाम में मिलेंगे।
गहनों की जगमग से सजे दीवाली
अगर आप इस दीवाली घर की लक्ष्मी के लिए कुछ गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके दिल के साथ जेब को भी अच्छी लगेगी। पीसी ज्वेलर्स ने अपने ग्राहकों के लिए छूट के साथ बंपर ईनाम की भी योजना शुरू की है। पीसी ज्वेलर्स में हीरे के गहनों पर 10% और सोने के गहने बनवाने पर 15% की छूट दी जा रही है। यह पेशकश 28 सितंबर से लेकर 26 अक्टूबर तक के लिए है। 
इसके साथ ही अपने किसी एक ग्राहक को कंपनी बंपर ईनाम के तौर पर मर्सिडीज बेंज ई-250 देने वाली है। कम-से-कम 50,000 रुपये के गहने खरीदने पर आपको कई आकर्षक ईनाम मिलेंगे। पीसी ज्वेलर्स की इस योजना में बंपर इनाम के अलावा प्रथम पुरस्कार के तौर पर किसी एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये के गहने दिये जायेंगे। दूसरे ईनाम में दो लोगों को 1-1 लाख रुपये के गहने मिलेंगे। तीसरे ईनाम में 50,000 रुपये के गहने पाँच लोगों को दिये जा रहे हैं। इसके अलावा 10 लोगों को 20,000-20,000 रुपये के गहने दिये जाने वाले हैं। पाँचवें इनाम के तौर पर 10,000 रुपये के गहने 20 लोगों को दिये जायेंगे।
टाटा समूह के प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने दीवाली के अवसर पर ओम और स्वास्तिक के चिह्न पर आधारित डायमंड पेंडेंट पेश किये हैं। अगर आप तनिष्क से गहनों की खरीदारी करते हैं तो आपको अपनी हर खरीदारी पर 24 कैरेट का गोल्ड प्लेटेड लैंप मिलेगा।
इसके साथ ही स्थानीय स्तर के छोटे-छोटे ज्वैलर्स भी ग्राहकों को अलग-अलग तरह के ऑफर दे रहे हैं। अगर आपको काम की वजह से बार-बार हवाई यात्रा करनी पड़ती है तो आप इस दीवाली अपने एयर माइल का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल दीवाली की शुभ शुरुआत आप सूरत डायमंड्स के शानदार ऑफर से कर सकते हैं। सूरत डायमंड्स अपने ग्राहकों के लिए खास योजना लेकर आयी है, जो 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2011 तक लागू रहेगी। इसके तहत 25,000 से 50,000 माइल्स खर्च करने पर आपको 1,999 रुपये का तीन लडिय़ों वाला हार बतौर उपहार मिलेगा।
बिग बाजार में इस दीवाली के मौके पर 22 कैरेट के बीआईएल हॉलमार्क वाले 10 ग्राम के गहने पर 1,000 रुपये की छूट है। वहीं, ईजीएल प्रमाणित हीरे के गहनों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 33% की सीधी छूट की भी पेशकश की जा रही है। फ्यूचर समूह की इस रिटेल ऋंखला ने त्योहारी सीजन के लिए ‘स्वागतम खुशियों का’ के तहत 25 करोड़ रुपये के निश्चित उपहार बाँटने का ऐलान किया है।
दीपावली पर उपभोक्ताओं को नयी सौगात देने के लिए विभिन्न पेंट कंपनियों ने त्योहारी योजनाएँ लागू कर दी हैं। आईसीआई ड्यूलक्स पेंट ने 4 लीटर और 20 लीटर के पेंट पर सोने-चाँदी के सिक्के देने की योजना शुरू की है। बर्जर पेंट अपने खरीदारों को मल्टीमीडिया मोबाइल सेट दे रही है, तो एशियन पेंट ब्रांडेड कपड़े दे रही है। निकोन पेंट ने 3% से 5% तक गिफ्ट वाउचर और अन्य आकर्षक उपहारों से खरीददारों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है।
(निवेश मंथन, अक्तूबर 2011)

  • सातवाँ वेतन आयोग कहीं खुशी, कहीं रोष
  • एचडीएफसी लाइफ बनेगी सबसे बड़ी निजी बीमा कंपनी
  • सेंसेक्स साल भर में होगा 33,000 पर
  • सर्वेक्षण की कार्यविधि
  • भारतीय अर्थव्यवस्था ही पहला पैमाना
  • उभरते बाजारों में भारत पहली पसंद
  • विश्व नयी आर्थिक व्यवस्था की ओर
  • मौजूदा स्तरों से ज्यादा गिरावट नहीं
  • जीएसटी पारित कराना सरकार के लिए चुनौती
  • निफ्टी 6000 तक जाने की आशंका
  • बाजार मजबूत, सेंसेक्स 33,000 की ओर
  • ब्याज दरें घटने पर तेज होगा विकास
  • आंतरिक कारक ही ला सकेंगे तेजी
  • गिरावट में करें 2-3 साल के लिए निवेश
  • ब्रेक्सिट से एफपीआई निवेश पर असर संभव
  • अस्थिरताओं के बीच सकारात्मक रुझान
  • भारतीय बाजार काफी मजबूत स्थिति में
  • बीत गया भारतीय बाजार का सबसे बुरा दौर
  • निकट भविष्य में रहेगी अस्थिरता
  • साल भर में सेंसेक्स 30,000 पर
  • निफ्टी का 12 महीने में शिखर 9,400 पर
  • ब्रेक्सिट का असर दो सालों तक पड़ेगा
  • 2016-17 में सुधार आने के स्पष्ट संकेत
  • चुनिंदा क्षेत्रों में तेजी आने की उम्मीद
  • सुधारों पर अमल से आयेगी तेजी
  • तेजी के अगले दौर की तैयारी में बाजार
  • ब्रेक्सिट से भारत बनेगा ज्यादा आकर्षक
  • सावधानी से चुनें क्षेत्र और शेयर
  • छोटी अवधि में बाजार धारणा नकारात्मक
  • निफ्टी 8400 के ऊपर जाने पर तेजी
  • ब्रेक्सिट का तत्काल कोई प्रभाव नहीं
  • निफ्टी अभी 8500-7800 के दायरे में
  • पूँजी मुड़ेगी सोना या यूएस ट्रेजरी की ओर
  • निफ्टी छू सकता है ऐतिहासिक शिखर
  • विकास दर की अच्छी संभावनाओं का लाभ
  • बेहद लंबी अवधि की तेजी का चक्र
  • मुद्रा बाजार की हलचल से चिंता
  • ब्रेक्सिट से भारत को होगा फायदा
  • निफ्टी साल भर में 9,200 के ऊपर
  • घरेलू बाजार आधारित दिग्गजों में करें निवेश
  • गिरावट पर खरीदारी की रणनीति
  • साल भर में 15% बढ़त की उम्मीद
  • भारतीय बाजार का मूल्यांकन ऊँचा
  • सेंसेक्स साल भर में 32,000 की ओर
  • भारतीय बाजार बड़ी तेजी की ओर
  • बाजार सकारात्मक, जारी रहेगा विदेशी निवेश
  • ब्रेक्सिट का परोक्ष असर होगा भारत पर
  • 3-4 साल के नजरिये से जमा करें शेयरों को
  • रुपये में कमजोरी का अल्पकालिक असर
  • साल भर में नया शिखर
7 Empire

अर्थव्यवस्था

  • भारत की विकास दर (जीडीपी वृद्धि दर) : भविष्य के अनुमान
  • भारत की विकास दर (जीडीपी वृद्धि दर) बीती तिमाहियों में
  • भारत की विकास दर (जीडीपी वृद्धि दर) बीते वर्षों में

बाजार के जानकारों से पूछें अपने सवाल

सोशल मीडिया पर

Additionaly, you are welcome to connect with us on the following Social Media sites.

  • Like us on Facebook
  • Follow us on Twitter
  • YouTube Channel
  • Connect on Linkedin

Download Magzine

    Overview
  • 2023
  • 2016
    • July 2016
    • February 2016
  • 2014
    • January

बातचीत

© 2025 Nivesh Manthan

  • About Us
  • Blog
  • Contact Us
Go Top