गूगल ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन उतारा है।
नेक्सस 5 गूगल के 4.4 किटकैट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें 4.9 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है। इसमें 2 जीबी रैम और 2.3 गीगाहट्र्ज मेमोरी लगी है। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 4.0 ब्लूटूथ आदि की सुविधा भी दी गयी है। यह 2जी, 3जी और 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। इसके 16 जीबी वर्जन की कीमत 28,999 रुपये और 32 जीबी वर्जन की कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है।
लेनोवो : योगा टैबलेट बाजार में पेश
लेनोवो ने बाजार में दो नये एंड्रॉयड टैबलेट उतारे हैं। कंपनी के योगा टैबलेट 8 में 8 इंच का डिस्प्ले लगा हुआ है, जबकि योगा टैबलेट 10 में 10 इंच की स्क्रीन लगी है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इनमें 1.2 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 5 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 1.6 मेगापिक्सेल के फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ-साथ 16 जीबी की स्टोरेज मेमोरी की सुविधा दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लेनोवो ने इन टैबलेट को 16 जीबी और 32 जीबी इन दो रूपों में पेश किया है, लेकिन कंपनी ने भारतीय बाजार में अभी सिर्फ 16 जीबी वैरिएंट को ही पेश किया है। इनकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये से लेकर 28,999 रुपये तक रखी गयी है।
माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 8.1
स़ॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है। कंपनी ने दुनिया भर के बाजारों में अपना बहुचर्चित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.1 पेश किया है। कंपनी ने विंडोज 8 में ही कई बदलाव कर इसे नये ऐप्स के साथ तैयार किया है। गौरतलब है कि विंडोज 8 में हटाये गये स्टार्ट बटन को वापस लगाया गया है। इसकी खासियतों की बात करें तो स्टार्ट बटन की वापसी के अलावा इसमें डेस्कटॉप मोड प्रणाली और कीबोर्ड शॉर्टकट की सुविधा दी गयी है। इस वजह से अलग-अलग भाषाओं और नंबरों को लिखने के लिए ऑनस्क्रीन कीबोर्ड को टॉगल करने की झंझट भी खत्म हो गयी है। विंडोज 8.1 में सभी ऐप्लिकेशन बेहतर तरीके से अपग्रेड हुए हैं। इसमें वेब ब्राउजिंग को आसान बनाया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव स्नैप व्यू फीचर का विस्तार है, जिसके जरिये एक ही समय में स्क्रीन पर ढेरों ऐप्स खोले जा सकते हैं। इसकी खासियत पीसी पर लगा कैमरा है, जिसे हाथ के इशारे से ही पन्ने पलटने का संकेत मिलता है।
ऐप्पल : आईफोन 5एस, आईफोन 5सी भारत में
ऐप्पल ने अपने बहुप्रतीक्षित आईफोन भारतीय बाजार में पेश किये हैं। ऐप्पल का आईफोन 5एस और आईफोन 5सी को आकर्षक रंगों में पेश किया गया हैं। ऐप्पल आईफोन 5एस में 4 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें ड्यल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का कैमरा भी है। इमेज सेंसर के साथ इसमें रियर कैमरे की सुविधा भी दी गयी है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिसे कंपनी ने टचआईडी का नाम दिया है। इसका इस्तेमाल आईफोन 5एस को अनलॉक करने के लिए किया जाता है। आईफोन 5एस के 16 जीबी मॉडल की कीमत 53,500 रुपये, 32 जीबी के लिए 62,500 रुपये और 64 जीबी की कीमत 71,500 रुपये रखी गयी है। दूसरी तरफ, आईफोन 5सी में भी 4 इंच का एलईडी आईपीएस डिस्प्ले लगा है। यह ऐप्पल के ए6 चिपसेट की मदद से आईओएस 7 पर चलता है। इसे पोलीकार्बोनेट से तैयार किया गया है। एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है। आईफोन 5एस के 16 जीबी मॉडल की कीमत 41,900 रुपये और 32 जीबी की कीमत 53,500 रुपये है।
बीएमडब्लू की जेड4 कार नये अवतार में पेश
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने भारतीय बाजार में अपने जेड4 मॉडल को उतारा है। कंपनी ने कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव के साथ इसे नये अवतार में पेश किया है। कार में कंट्रोल स्विच और सुविधानुसार अलग-अलग तरीके से ड्राइविंग मोड्स का इस्तेमाल करने का विकल्प भी दिया है। कार को पेट्रोल इंजन में उतारा गया है। कार में ड्राइवर इन्फॉर्मेशन, बीएमडब्लू आईड्राइव, नेविगेशन सिस्टम के साथ-साथ ब्लटूथ से कनेक्टिविटी जैसी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 68.90 लाख रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, दिसंबर 2013)