मारुति सुजुकी ने सेडान वर्जन में नया मॉडल बाजार में उतारा है।
कंपनी ने मिड साइज सेडान एसएक्स4 कार को पेट्रोल और डीजल दोनों अवतारों में पेश किया है। नयी मारुति सुजुकी एसएक्स4 को नये रंगरूप और सुविधाओं के साथ उतारा गया है। इसमें नये फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप, टचस्क्रीन ऑडियो नेविगेशन सिस्टम और टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रॉनिक फोल्डेबल ओआरवीएम लगाया गया है। यह कार इंजन के दो विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें सुपरटर्बो 1.3 लीटर डीजल और 1.6 लीटर वीवीटी पेट्रोल इंजन शामिल हैं। कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल एसएक्स4 की कीमत 7.38 लाख से 8.84 लाख रुपये और डीजल अवतार की कीमत 8.27 लाख और 9.79 लाख रुपये के बीच रखी गयी है।
एचपी ने एलीटपैड 900 टैबलेट बाजार में उतारा
एचपी ने भारत में नया टैबलेट उतारा है। एचपी एलीटपैड 900 एक अल्ट्रा-थिन टैबलेट है, जिसे खास तौर पर विंडोज 8 को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। 10.1 इंच डिस्प्ले के साथ यह एक बिजनेस टैबलेट है, जिसमें अगली पीढ़ी का इंटेल मोबाइल प्रोसेसर लगा है। इस टैबलेट की खासियत यह है कि इसमें एचपी स्मार्ट जैकेट्स के साथ-साथ अतिरिक्त एक्सेसरीज की भी सुविधा दी गयी है। इसका वजन मात्र 0.63 किलोग्राम है और यह 9.2 एमएम पतला है। 1080पी फ्रंट-फेसिंग वीडियो कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। इसमें साइबरलिंक यूकैम सॉफ्टवेयर की कनेक्टिविटी भी दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 43,500 रुपये रखी गयी है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 510
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट श्रेणी में एक नया उत्पाद पेश किया है। कंपनी ने दक्षिण-पश्चिम एशियाई बाजारों में गैलेक्सी नोट 510 को उतारा है। गैलेक्सी नोट 510 में स्टाइलिश पेन के साथ 8 इंच की स्क्रीन लगी हुई है। सैमसंग अधिकारियों के मुताबिक यह मिड-साइज टैबलेट पूरी तरह से टैबलेट, नोट, डायरी और ई-बुक का मिला-जुला रूप है। 4.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टैबलेट में फ्लिपबोर्ड जैसे कई बेहतरीन ऐप्स प्रीलॉडिड है। इस टैबलेट में ड्यूल व्यू फीचर की सुविधा भी दी गयी है, जिसकी मदद से यूजर्स दो स्क्रीन पर काम कर सकते हैं। गैलेक्सी नोट 510 में 1.6 गीगाहट्र्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर और 1.3 एमपी के फ्रंट कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। टैबलेट में वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, ऑलशेयर कास्ट, 4.0 ब्लूटूथ, 2.0 यूएसबी, डिजिटल कम्पास जैसी कई कनेक्टिविटी सुविधाएँ दी गयी हैं। कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। भारत में भी यह टैबलेट जल्द ही बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है।
लावा का जोलो बी700 स्मार्टफोन
लावा ने अपने जोलो ब्रांड के तहत बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है। लावा जोलो बी700 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4 पर चलता है। इसमें 4.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ 1 गीगाहट्र्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम की सुविधा दी गयी है। इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ 4 जीबी इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है।
महिंद्रा ई2ओ इलेक्ट्रिक कार बाजार में
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार पेश की है। अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा ई2ओ पूरी तरह ऑटोमैटिक है। इस कार में लिथियम ईयॉन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, एक बार चार्ज किये जाने के बाद यह 100 किलोमीटर तक चल सकती है। चार सीट वाली इस कार
में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 5.96 लाख रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, अप्रैल 2013)