विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी नयी बाइक बाजार में उतारी है।
कंपनी ने अपनी नयी 100सीसी बाइक डिस्कवर 100टी को बाजार में पेश किया है। डिस्कवर 100 को भारतीय मोटरसाइकिल क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इस बाइक में बजाज की पेंटेट की गयी 4-वॉल्व डीटीएस-आई तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। यह 10.2 पीएस पॉवर के साथ 87 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता भी प्रदान करती है। यह 4-वॉल्व डीटीएस-आई इंजन के साथ विश्व की पहली 100सीसी बाइक है। इसकी उच्चतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें स्मूथ ड्राइविंग के लिए 5-स्पीड गियर बॉक्स और सभी मौसम में आसान ड्राइविंग के लिए ऑटो चोक की सुविधा दी गयी है। सुरक्षा और आराम के लिहाज से मुश्किल सड़कों पर भी बेहतरीन सवारी के लिये इसमें गैस से भरा नाइट्रॉक्स सस्पेंशन, फ्लिकर-फ्री लाइटिंग, डीसी हेडलैंप और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा दी गयी है। डिस्कवर 100टी की कीमत 50,500 रुपये रखी गयी है।
एलजी का 55 इंच का ओएलईडी टीवी
दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने दुनिया का पहला 55 इंच का ओएलईडी टीवी पेश किया है। इसकी खासियत यह है कि यह अगली पीढ़ी का ऑर्गेनिक लाइट-इमिटिंग डायोड टीवी है। इस टीवी का वजन 22 पाउंड से भी कम है और 0.16 इंच पतला है। आज से कंपनी का यह उत्पाद प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे उत्तर अमेरिका, यूरोप और एशियाई बाजारों में उतारेगी। बताया जा रहा है कि साल 2013 की पहली तिमाही से यह टीवी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। इसकी शुरुआती कीमत 10,000 डॉलर (लगभग 5.5 लाख रुपये) के आसपास रखी गयी है।
सैमसंग का गैलेक्सी म्युजिक डुओस स्मार्टफोन
सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी म्युजिक डुओस स्मार्टफोन पेश किया है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 3 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन दी गयी है। यह एंड्रॉयड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। गैलेक्सी म्युजिक डुओस को खास तौर पर संगीत प्रेमियों को ध्यान में रख कर तैयार किया है। जिस वजह से इसमें फ्रंट में दो स्पीकर, साउंड अलाइव और एसआरएस जैसी ऑडियो तकनीक की सुविधा दी गयी है। इसमें 850 मेगाहट्र्ज प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम की सुविधा दी गयी है। 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3एमपी रियर कैमरा के साथ वाई-फाई, 3जी, 2जी, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी जैसी आधुनिक खूबियाँ भी दी गयी हैं। गैलेक्सी म्युजिक डुओस को अक्टूबर 2012 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जा चुका है। इसकी शुरुआती कीमत 9,199 रुपये रखी गयी है।
एचपी ने पेश किये विंडोज 8 से जुड़े नये उत्पाद
एचपी ने विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले नये उत्पादों की श्रृंखला भारतीय बाजार में पेश की है। इसने विंडोज 8 पर चलने वाले तीन नये टैबलेट और पीसी को बाजार में उतारा है। इनमें एचपी एनवी एक्स2, एचपी एनवी टचस्मार्ट अल्ट्राबुक 4 और एचपी एनवी 23 टचस्मार्ट शामिल हैं।
एचपी एनवी एक्स2 में 11.6 इंच की एचडी टचस्क्रीन लगी हुई है। इसमें एचडी वेबकैम और 8 मेगापिक्सल कैमरा लगाया गया है। यह एनएफसी तकनीक पर चलता है। एचपी एनवी एक्स2 की खासियत यह है कि इसके की-बोर्ड को अलग करते ही इसे बिल्कुल एक टैबलेट के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। इसे जनवरी 2013 में ही भारतीय बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 59,990 रुपये होगी।
एचपी एनवी टचस्मार्ट अल्ट्राबुक 4 में 14 इंच का मल्टीटच एचडी डिस्प्ले लगा है। 2जीबी ग्राफिक मेमोरी के साथ इसमें बेहतरीन ऑडियो के लिए बीट्स ऑडियो और छोटे वूफर्स लगे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 59,990 रुपये के आसपास बतायी जा रही है।
एचपी एनवी 23 टचस्मार्ट पीसी में इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 23 इंची एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 71,990 रुपये रखी गयी है।
जेएलआर ने भारत में उतारी नयी रेंज रोवर कार
टाटा मोटर्स की सब्सीडियरी कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने भारत में एसयूवी कार का नया संस्करण पेश किया है। कंपनी ने 2013 रेंज रोवर कार को भारतीय बाजार में लांच किया है। इस एसयूवी कार को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। जिनमें रेंज रोवर वोग एसई, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी और रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी पेट्रोल शामिल हैं। इन नये मॉडल को डीजल और पेट्रोल दोनों ही संस्करणों में उतारा गया है। वोग एसई की कीमत 1.72 करोड़ रुपये रखी गयी है, जबकि मिड लेवल की ऑटोबायोग्राफी की कीमत 1.79 करोड़ रुपये और पेट्रोल रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी मॉडल की शुरुआती कीमत 1.84 करोड़ रुपये रखी गयी है। इन्हें स्टाइलिश डिजाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। कार के पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडलों में वी-8 इंजन लगा हुआ है। इसकी पेट्रोल कार में 5 लीटर और डीजल कार में 4.4 लीटर का इंजन लगा है। गौरतलब है कि यह विश्व की सबसे हल्की एसयूवी कार हैं, जिसे पूरी तरह एल्युमीनियम से बनाया गया है। इसमें 8 ऑटोमैटिक गियर की सुविधा दी गयी है। पिछले संस्करण के मुकाबले ये कारें वजन में हल्की और लंबाई में बड़ी हैं।
(निवेश मंथन, जनवरी 2013)