इस त्योहारी मौसम में बाजार में नये-नये स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप आपका इंतजार कर रहे हैं।
आपका टीवी भी तो कुछ पुराना हो चला, तो क्या अब बदलने का समय नहीं आ गया? गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के इस भरे-पूरे बाजार में क्या चुनें, क्या खरीदें?
पीसी क्वेस्ट के संपादक अनिल चोपड़ा बता रहे हैं अपनी पसंद के कुछ खास नाम।
स्मार्टफोन : सैंमसंग गैलेक्सी एस 3
सैमसंग गैलेक्सी एस3 इस साल बाजार में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है। यह काफी हल्का है, बड़ी स्क्रीन है, कैमरा अच्छा है और इसकी काफी अच्छी बनावट भी है। इसका अपना एक अलग आकर्षण भी है। इसकी प्रतिस्पर्धा कुछ हद तक सैमसंग के ही गैलेक्सी नोट से है, लेकिन मैं एस 3 की ही सलाह दूँगा। यह नया फोन है, जिसका हार्डवेयर बेहतर है। यह ज्यादा हल्का और बेहतर है। अगर कीमत एक अड़चन हो, तो जरूर गैलेक्सी नोट एक विकल्प बन सकता है। आकार के हिसाब से कोई गैलेक्सी नोट चुने या एस 3, यह लोगों की व्यक्ति पसंद का मामला है।
आईफोन 5
आईफोन 5 हाल ही में सितंबर में बाजार में आया है। हार्डवेयर और अन्य खूबियों में यह वाकई बेहतरीन है। यह हल्का और पतला है, बड़ी स्क्रीन है जो ज्यादा स्पष्ट दिखती है। इसके ऐप्पल मैप्स में जरूर कुछ दिक्कत है। इसके बावजूद पिछले ऐप्पल 4एस की तुलना में यह काफी बेहतर फोन है। आईफोन 5 आ जाने से अब 4एस पहले से सस्ता जरूर हो जायेगा। हमेशा ही जब ऐप्पल का नया उत्पाद बाजार में आ जाता है तो पिछले उत्पाद की कीमत काफी घटा दी जाती है। इसलिए जो लोग अभी ज्यादा कीमत नहीं चुकाना चाहते, वे 4एस को चुन सकते हैं, जो अब थोड़ी सस्ती कीमत के बावजूद एक अच्छा फोन होगा। अगर आप सबसे नया और सबसे अच्छा नहीं चुन सकते तो 4एस भी अच्छा विकल्प है।
आने वाले स्मार्टफोन जिनका इंतजार है
बाजार में जल्दी ही विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कई स्मार्टफोन आने वाले हैं, जिनका इंतजार रहेगा। इनका इंतजार रहेगा क्योंकि हार्डवेयर और खूबियों के लिहाज से ये फोन काफी अच्छे होने की उम्मीद है। इनमें ड्यूल कोर प्रोसेसर और पहले से ज्यादा रैम होगा, जिससे ज्यादा मेमोरी होगी। मिसाल के तौर पर नोकिया लुमिया 920 और एचटीसी डब्लूपी 8एक्स ऐसे दो स्मार्टफोन हैं जो जल्दी ही बाजार में आने वाले हैं। एचटीसी डब्लूपी 8एक्स बड़ी स्क्रीन का हल्का फोन है जिसकी बैट्री काफी देर तक चलती है। केवल यह दिक्कत है कि इसमें माइक्रोसिम लगते हैं। अगर आपके पास सामान्य आकार का सिम है तो उसे कटवाना पड़ेगा। बाजार में लोग मशीन से काट कर सिम छोटा कर देते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अलग से जाना पड़ेगा और 200-300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जो एक असुविधा है। आईपैड-2 में भी माइक्रोसिम ही डलने के चलते यही समस्या थी।
टैबलेट : आईपैड मिनी
महँगे टैबलेट की श्रेणी में हाल ही में बाजार में आया आईपैड मिनी एक अच्छा विकल्प है। आईपैड मिनी छोटे आकार का टैबलेट है। इसका हार्डवेयर और अन्य खूबियाँ काफी अच्छी हैं। यह आकार में छोटा और ज्यादा शक्तिशाली है। इसे आप अपना प्राथमिक गैजेट तो नहीं बना सकते, लेकिन सहयोगी गैजेट के रूप में एक अच्छा उपकरण है। यह आपके मोबाइल फोन की जगह नहीं ले सकता और यह पूरी तरह लैपटॉप का विकल्प भी नहीं है। अगर आपको कहीं प्रोजेक्टर पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देना है तो आईपैड मिनी को उससे जोडऩे के लिए अलग से ऐक्सेसरीज यानी सहायक पुर्जों की जरूरत होगी। लेकिन वैसे देखें तो यह अपने-आप में काफी अच्छा टैबलेट है।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस आरटी टैबलेट
हालाँकि यह अभी भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया है, लेकिन इसकी खासियतों को देखते हुए यह एक बहुत ही बढिय़ा टैबलेट है। जो बजट की ज्यादा चिंता नहीं करते और बाहर से मँगवा सकते हैं, उनके लिए यह काफी अच्छा है। यह विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह दिखने में भी अच्छा है और इसके कवर के साथ कीबोर्ड भी दिया गया है। यह बहुत महँगा है।
सस्ते टैबलेट
माइक्रोमैक्स फनबुक करीब 6500 रुपये की कम कीमत पर सस्ते टैबलेट में मुझे अच्छा लगा है। जिंक जेड 990 भी सस्ते टैबलेट में मुझे अच्छा लगा है। इसमें हार्डवेयर और बाकी खूबियाँ अच्छी हैं। मैंने इसे चला कर देखा है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला यह टैबलेट अच्छा काम करता है।
स्मार्ट टीवी
इस श्रेणी में सैमसंग सीरीज 8 का 55 इंच का टीवी अच्छा विकल्प है। यह फुल एचडी में उपलब्ध है। इसमें नेट कनेक्टिविटी, बेहतरीन रिजॉल्यूशन और बढिय़ा आवाज मिलती है। महँगे उत्पादों के खरीदारों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। पैनासोनिक स्मार्ट वियरा डब्लूटी 50 सीरीज 3डी तकनीक वाला टीवी है। इसमें भी बेहतरीन आवाज मिलती है। इसके अलावा सोनी ब्राविया एचएक्स 853 टीवी भी बढिय़ा विकल्प है।
अल्ट्राबुक
हल्के लैपटॉप को अल्ट्राबुक कहा जाता है। ये वजन में काफी हल्के तो होते ही हैं, साथ में ये देखने में भी बहुत आकर्षक होते है। इंटेल ने अल्ट्राबुक्स की धारणा बाजार में रखी। इसे मैकबुक एयर की प्रतिस्पर्धा में पेश किया गया। हालाँकि ध्यान रखें कि अल्ट्राबुक्स की बैट्री बदलती नहीं है और ये बहुत महँगे होते हैं। इनकी कीमत अमूमन 60-70 हजार रुपये या इससे भी ज्यादा होती है। इस श्रेणी में पहले तो मैकबुक एयर प्रो 13 मुझे पसंद है, जिसे खरीदने की सलाह मैं दूँगा। जो अल्ट्राबुक मुझे पसंद हैं, उनमें लेनोवो आइडियापैड यू 300 एस एक खूबसूरत अल्ट्राबुक है। लगातार बाहर रहने वाले लोगों के लिए यह अच्छा है।
सोनी वायो वीपीएस जेड 227 की खास बात इसका बेहतरीन प्रदर्शन और काफी अच्छी बैट्री है। इसकी स्क्रीन अच्छी है। सोनी का यह अल्ट्राबुक इस श्रेणी के अन्य अल्ट्राबुक की तुलना में कुछ और महँगा है। कुछ अल्ट्राबुक 60,000 रुपये से कम के भी हैं। सस्ता तो खैर उन्हें भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन वे बाकी अल्ट्राबुक से कम कीमत पर हैं। सैमसंग सीरीज 5 को बजट की चिंता करने वाले खरीदारों के लिए अच्छा उत्पाद कहा जा सकता है। साथ ही सोनी वायो टी सीरीज का अल्ट्राबुक भी खरीदने लायक है।
आने वाले अल्ट्राबुक, जिनका है इंतजार
अल्ट्राबुक कन्वर्टेबल के बाजार में आने का मुझे इंतजार है। ये दरअसल एक साथ टैबलेट और लैपटॉप हैं। आप जब चाहें इसे टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और जब चाहें इसे लैपटॉप बना सकते हैं। निकट भविष्य में कुछ शानदार डिजाइन वाले अल्ट्राबुक कन्वर्टेबल बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। अगर आप इनके लिए थोड़ा इंतजार करना चाहें तो यह इंतजार बेकार नहीं जायेगा। इनकी स्क्रीन पूरे 360 डिग्री घूम जाती है, जिससे आप उसे उल्टा करके टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर लें। इसे वापस घुमा देंगे तो इसे आम लैपटॉप की तरह चलाया जा सकता है। ये विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
लेनोवो योगा ऐसा ही एक अल्टाबुक कन्वर्टेबल है। इसी श्रेणी में डेल की एक्सपीएस सीरीज में भी एक अल्ट्राबुक आ रहा है। सोनी भी जल्द ही कन्वर्टेबल अल्ट्राबुक बाजार में लाने वाली है। सोनी के कन्वर्टेबल में स्लाइडर स्क्रीन है, जिसे स्लाइड करके कीबोर्ड के ऊपर ला सकते हैं और वापस ऊपर स्लाइड करके सामान्य स्क्रीन बना सकते हैं।
कई बार जब आप बाहर होते हैं तो अलग-अलग गैजेट बदल-बदल कर काम करना पड़ता है। हवाईअड्डे पर बैठे इंतजार करते समय आपको कुछ पढऩा है तो आप टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं। कुछ काम करना हो, ईमेल लिखना हो या कोई प्रेजेंटेशन बनाना हो तो लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। जहाँ भी टाइप ज्यादा करना हो, उसमें आपको पूरे आकार के कीबोर्ड वाला लैपटॉप चाहिए। जहाँ केवल कुछ देखना हो, वहाँ टैबलेट से काम चलता है। अल्ट्राबुक कन्वर्टेबल दोनों काम करता है।
डिजिटल कैमरा
डिजिटल कैमरों में मुझे निकॉन डी 800 ई कैमरा पसंद है जो पूरी तरह से पेशेवर कैमरा है और इसलिए इसकी कीमत भी कुछ ऊँची है। इसके अलावा कैनन ईओएस 6डी डीएसएलआर, सोनी साइबरशॉट डीएससी आरएक्स 100, फूजी फिल्म्स फाईनपिक्स कैमरा कुछ और खास कैमरे हैं जो मुझे अच्छे लगते हैं।
(निवेश मंथन, नवंबर 2012)