सोनी ने डीएससी सीरिज में आरएक्स 100 नाम से एक नया कैमरा भारतीय बाजार में उतारा है। इस कैमरे में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 20 मेगापिक्सल की क्षमता वाले इस कैमरे में एक्समोर सीएमओएस सेंसर लगा है साथ ही यह 3 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन, ऑप्टिकल जूम 4एक्स और डिजिटल जूम 8एक्स की सुविधा से युक्त है।
साइबर-शॉट हाई-जूम का यह डिजिटल कैमरा कम आवाज के साथ फुल एचडी में शूट करने की क्षमता भी रखता है। बड़े सेंसर्स के अलावा इसमें 3.6 एक्स जूम रेंज के साथ-साथ इसमें अल्ट्रा कार्ल जेस वेरियो-सोन्नार डी लेन्स भी लगा है। इस कैमरे की खास बात यह है कि यह हाई-स्पीड ऑटोफोक्स है। कैमरे में इमर्जेंसी कार्य के लिए फनएन बटन की सुविधा भी है। एवीआई फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ-साथ कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस कैमरे की कीमत 34,990 रुपये है।
डेल का नया लैपटॉप
डेल ने इंस्पायरॉन श्रृंखला के तहत इंस्पायरॉन 14आर लैपटॉप को बाजार में उतार दिया है। 14 इंच के इस लैपटॉप में विन्डोज 7 होम प्रीमियम, ट्रे लोडिंग डीवीडी ड्राइव और पूरे आकार का की-बोर्ड है। पिछले लैपटॉप की तुलना में इसमें बेहतर सुविधाओं के साथ आकर्षक डिजाइन रखने की कोशिश की गयी है। यह थोड़ा भारी है, क्योंकि इसका वजन 2.29 किलोग्राम है। इसमें मैक्सएक्स ऑडियो 3 प्रोसेसर, ऑडियो आउटपुट के साथ मूवी, यूजिक और गेमिंग की भी सुविधा है। इसे भारतीय बाजार में तीन रंगों में पेश किया गया है। इसमें इंटेल की दूसरी और तीसरी पीढ़ी के आई-कोर प्रोसेसर लगे हैं। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 1366&768 रिजोल्यूशन के साथ एचडी डब्लूएलईडी डिसप्ले है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 35,000 रुपये रखी गयी है।
ह्यूंदै का नया मॉडल बाजार में पेश
दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने भारतीय बाजार में अपना नया मॉडल पेश कर दिया है। कंपनी का नया मॉडल इलांट्रा लयूडिक डी-सेगमेंट के साथ बाजार में उतारा गया है। यह 1797 सीसी पेट्रोल और 1582 सीसी डीजल इंजन में मौजूद है। इलांट्रा के डीजल वर्जन की माइलेज क्षमता 22 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा और पेट्रोल वर्जन की 16 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। इसे बाजार में कुल 7 वेरियंट में उतारा गया है, जिसमें 4 डीजल और 3 पेट्रोल वर्जन शामिल हैं। इसमें ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट, वेंटिलेटेड सीटिंग, क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा उपलब्ध है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ बिना चाबी का इस्तेमाल किये कार चालू और बंद करने की नयी तकनीक का भी इसमें इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत डीजल इंजन के साथ 12.९1 लाख रुपये और पेट्रोल इंजन के साथ 12.५1 लाख रुपये रखी गयी है।
मर्सिडीज बेंज आर श्रेणी का नया मॉडल
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आर श्रेणी में अपना नया मॉडल बाजार में पेश किया है। नयी आर 350 सीडीआई मर्सिडीज बेंज को 2987 सीसी वी6 डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। 11.25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज क्षमता के साथ इसमें 7 लोगों के बैठने की सुविधा है। इस मॉडल को पूरी तरीके से सुरक्षा मानकों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। 7जी ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आगे-पीछे दो एयरबैग्स, एमरजेंसी ब्रेक, बच्चों की सुरक्षा के लिये लॉक, टर्न सिग्नल मिरर्स, प्री-कॉलिजन से टी सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, पार्किंग गाइडेंस, एलईडी लाइटों के साथ इसके फीचर्स काफी आकर्षित हैं। इसकी कीमत 58.9 लाख रुपये रखी गयी है।
एलजी का ड्यूल सिम स्मार्टफोन
एलजी ऑप्टिमस ने अपना एल-3 ड्यूल ई405 स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 4.0 आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 3.2 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ इसमें हाई रिजॉल्यूशन 240 & 320 पिक्सल टचस्क्रीन डिसप्ले है। 800 मेगाहर्टज कॉर्टेक्स-ए5, 384 रैम,1जीबी इंटर्नल मेमोरी, 3.2 मेगापिक्सल कैमरे की सुविधा है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वैड टिगैरा प्रोसेसर, 1.500 एमएएच बैटरी के साथ वाई-फाई, ब्लूटुथ 3.0 समेत तमाम तरह की नयी तकनीकी सुविधाएँ मौजूद है। इसकी कीमत 8,299 रुपये रखी गयी है।
आइस एक्सट्रीम टैबलेट लांच
आइस एक्स इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने अपना नया आइस एक्सट्रीम टैबलेट बाजार में पेश किया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.03 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 7 इंच के डिस्प्ले और ए10 प्रोसेसर के साथ इसमें 400 माली जीपीयू, 1 जीबी रैम के अलावा 4700 एमएएच बैटरी का उपयोग किया गया है जो एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 8 घंटे तक चलने की क्षमता रखती है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा, 800 & 480 रिजोल्यूशन के साथ 32 जीबी क्षमता का माइक्रोएसडी कार्ड भी है। इस टैबलेट में वाई-फाई, एचडीएमआई पोर्ट, 2.0 यूएसबी पोर्ट, 3जी डाटा कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी भी मौजूद है। इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। इस टैबलेट की पेशकश के साथ ही कंपनी ने विश्व का पहला वायरलेस चार्जिंग टैबलेट आइस एक्सट्रीम-2 भी जल्द बाजार में लाने का ऐलान किया है।
(निवेश मंथन, सितंबर 2012)