संवत 2081 में पूरे साल बाजार थका रहा, पर बीतते-बीतते यह संवत एक नया जोश देते हुए जा रहा है। अभी हाल तक बाजार में सभी यह चर्चा कर रहे थे कि पिछली दीपावली से इस दीपावली तक तो बाजार में नुकसान ही है, या पैसे नहीं बने।
पर संवत समाप्त होते-होते सेंसेक्स निफ्टी थोड़ा-सा ही, पर फायदे में आ गये। पर क्या आगे तेजी की राह खुल गयी है? बीते संवत के प्रदर्शन और आगे की बाजार संभावनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर रही है निवेश मंथन के सितंबर 2025 अंक की आमुख कथा।
साथ ही इस अंक में देवेन चोकसी, अंबरीश बालिगा, पंकज पांडेय, संदीप जैन, श्रीकांत चौहान और विजय चोपड़ा जैसे जाने-माने शेयर बाजार विशेषज्ञों की ओर से बाजार की दशा-दिशा का विश्लेषण किया गया है और अगले साल की दीपावली तक यानी संवत 2082 के लिए बाजार संभावनाओं का आकलन किया गया है। 5 बाजार विशेषज्ञों की ओर से 2-2 यानी कुल 10 खास तौर पर चुने हुए शेयर दीपावली चयन के रूप में आपके सामने रखे गये हैं। साथ ही अनिल चोपड़ा और हर्षद चेतनवाला ने आपके लिए अपने पसंदीदा 5-5 म्यूचुअल फंड भी बताये हैं। इस तरह, कुल 20 निवेश-दीप आपके सामने रखे गये हैं।
एचएसबीसी म्यूचुअल फंड के सीईओ कैलाश कुलकर्णी और साथ ही कई म्यूचुअल फंडों के सीआईओ और वरिष्ठ फंड मैनेजरों के साथ विशेष बातचीत भी इस अंक में है। निवेश के हर पहलू को छूते हुए सोने-चाँदी में हाल की जबरदस्त तेजी का लेखा-जोखा है, तो अर्थव्यवस्था और विश्व व्यापार की हलचलों पर भी नजर है।
इसे निःशुल्क डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करें -
Nivesh Manthan Emagazine Sept 2025
(कॉपीराइट : निवेश मंथन)

