आम लोग खुश हैं कि जीएसटी कम होने से चीजें सस्ती होंगी। महँगाई दर घटने वाला सस्तापन नहीं, असल में आपको पहले से कम पैसे खर्च करके सामान मिलेंगे। और सस्ता होने वाले सामानों की सूची बहुत लंबी है, अमीर-गरीब सबको फायदा मिलने जा रहा है।
पर क्या शेयर बाजार को भी इसके चलते नया उत्साह मिल पाया है? जानकारों की बातों में तो उत्साह है, पर वह उत्साह शेयर भावों में कब दिखेगा? जीएसटी 2.0 में आम लोगों, उद्योगों और शेयर बाजार के लिए क्या है? और हाँ, राजनीति तो होगी ही इस पर! इन सबकी विवेचना कर रही है निवेश मंथन केअगस्त 2025 अंक की आमुख कथा।
साथ ही इस अंक में अजय बग्गा, मयूरेश जोशी और संदीप जैन की ओर से बाजार की दशा-दिशा का विश्लेषण और पसंदीदा क्षेत्रों-शेयरों की सूची भी है। बीएसई के एमडी एवं सीईओ सुदररामन राममूर्ति के साथ एक विशेष बातचीत भी है। हाल में आये तिमाही जीडीपी के आँकड़ों का विश्लेषण और म्यूचुअल फंडों में निवेश आदि पर महत्त्वपूर्ण लेख और बड़े जानकारों का नजरिया भी इस अंक में है।
इसे निःशुल्क डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करें -
Nivesh Manthan Emagazine August 2025
(कॉपीराइट : निवेश मंथन)