22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी। पर्यटकों को उनका धर्म पूछ कर मार देने की इस हृदय-विदारक घटना के बाद से खबरों का सिलसिला इतना तेज रहा है कि उसे कुछ पन्नों में समेटना मुश्किल है।
युद्ध घोषित नहीं हुआ, पर युद्ध लड़ा गया। केवल साढ़े तीन दिन चले इस युद्ध में भारत ने बहुत बड़ी रणनीतिक सफलताएँ पायी हैं, विश्व मंच पर भारत की शक्ति और प्रखरता से उभरी है और इसके शीघ्र समापन ने बाजार को भी आश्वस्त किया है कि हम लंबे युद्ध में फँस कर प्रगति के पथ से विचलित नहीं होने जा रहे। इस घटनाक्रम का विश्लेषण कर रही है निवेश मंथन के अप्रैल-मई 2025 संयुक्तांक की आमुख कथा। साथ ही इस अंक में अमेरिका के टैरिफ वार, बाजार परिदृश्य, म्यूचुअल फंडों में निवेश आदि पर महत्त्वपूर्ण लेख और बड़े जानकारों का नजरिया है, साथ ही तिमाही नतीजों का विश्लेषण भी।
इसे निःशुल्क डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करें -
Nivesh Manthan Emagazine April-May 2025
(कॉपीराइट : निवेश मंथन)