Nivesh Manthan
Menu
  • Home
  • About Us
  • Download Magzine
  • Blog
  • Contact Us
  • Home/
  • 2014
Follow @niveshmanthan

सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी जे7 मैक्स

Details
Category: जुलाई 2017

सैमसंग ने भारत में अपनी जे-सीरीज के दो नये स्मार्टफोन पेश किये, जिनमें गैलेक्सी जे7 मैक्स शामिल है।

कंपनी ने इसे सुनहरे और काले रंगों में पेश किया है। 17,900 रुपये कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स ऑफलाइन और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर 20 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर विशेष उपहार के रूप में रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को 120जीबी 4जी इंटरनेट और 309 रुपये के मासिक रिचार्ज पर 12 महीने तक 10जीबी अतिरिक्त डेटा भी दिया जायेगा। इस दौरान कंपनी ने सैमसंग पे-मिनी पेमेंट सेवा का भी शुभारंभ किया और गैलेक्सी जे7 मैक्स स्मार्टफोन इस सेवा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। खासियतों पर गौर करें तो इसमें 5.7 इंच की फुल एचडी (1920&1080 पिक्सेल) डिस्प्ले, हीलियो मीडियाटेक पी20 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4जीबी रैम दी गयी है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए जे7 मैक्स में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सेल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इसके फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश सुविधा दी गयी है। गूगल के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
एचटीसी ने उतारा 2048 जीबी वाला एचटीसी यू11
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने एक नया स्मार्टफोन एचटीसी यू11 बाजार में उतारा है। मई में अंतरराष्ट्रीय बाजार के बाद जून महीने में एचटीसी ने 6 जीबी की शानदार रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन को भारत में पेश किया। 51,990 रुपये कीमत वाले एचटीसी यू11 के प्री-ऑर्डर पर कंपनी ने 1,999 रुपये का फ्लिप कवर मुफ्त दिया। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया जाने वाला ऐज सेंस फीचर है, जिससे ऑन करने और टेक्स्ट भेजने जैसी कई सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सुविधा में अपनी सहूलियत के मुताबिक ऐप्प या ई-मेल आदि को भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता एडवांस्ड टच मोड ऐक्टिवेट करके शॉर्ट स्क्वीज के अलावा स्क्वीज और होल्ड कर कई फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसे केवल दस्ताने पहने कर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। एचटीसी यू11 में 5.5 इंच की क्वाड-एचडी (1440&2560 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। इसमें 2.45 गीगाहड्र्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 2 टीबी (2048 जीबी) तक बढ़ाया जा सकता है। गूगल के नवीनतम एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1.4 माइक्रोन पिक्सेल वाला ऑटोफोकस स्लो मोशन और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो बीएसआई सेंसर और फुल एचडी रिकॉर्डिंग के साथ है।
अल्काटेल ने पेश किया नया ए3 10 टैबलेट
अल्काटेल ने अपना नया टैबलेट ए3 10 बाजार में उतार दिया है। 9,999 रुपये कीमत वाले ए3 10 टैबलेट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिटफार्ट से खरीदा जा सकता है। अल्काटेल ए3 10 डिवाइस में प्रीमियम अनुभव देने की कोशिश की गयी है। इस टैब को अल्काटेल ने सबसे पहले मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस 2017 (एमडब्ल्यूसी 2017) में प्रदर्शित किया था। फीचर्स पर गौर करें तो सिंगल सिम वाले ए3 10 में 10.1 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280&800 पिक्सेल है। इसके अलावा बेहतर ग्रिप के लिए टेक्स्चर्ड बैक कवर, 1.1 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी (एसडी कार्ड द्वारा 128 जीबी तक सपोर्ट के साथ), एंड्रॉयड 7.0 नॉगट और 4600 एमएएच की बैटरी दी गयी है। साथ ही टैब में मुख्य कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जबकि 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है। कनेक्टिविटी के मद्देनजर इस टैबलेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई, 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।
मर्सिडीज बेंज की नयी सेडान ई-क्लास 220डी
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी नयी सेडान ई-क्लास 220डी भारत में पेश कर दी है। इसकी कीमत 57.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम (पुणे) तय की गयी है। कंपनी ने इस कार में पूरी तरह एल्युमीनियम डीजल इंजन और नया चार सिलेंडर वाला डीजल इंजन ओएम 654 लगाया है। मर्सिडीज बेंज इंडिया द्वारा यह पाँचवाँ ऐसा इंजन है, जिसे पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया गया है। कंपनी ने इसे अपने चाकन संयंत्र में तैयार किया है। इस इंजन के साथ यह कार 194 एचपी की ऊर्जा के साथ 400 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है।
नौ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह कार 0 से 100 किलोमीटर की गति पकडऩ़े में मात्र 7.8 सेकेंड का समय लेती है। सुरक्षा के लिहाज से कार में एंटी ब्रेकिंग-लॉक सिस्टम, 7 एयरबैग और स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। कार के एक्सटीरियर डिजाइन में सजावटी अलॉय व्हील, नये एलईडी हैडलैंप और पेनारोमिक सनरूफ लगाये गये हैं।
(निवेश मंथन, जुलाई 2017)

We are Social

Additionaly, you are welcome to connect with us on the following Social Media sites.

  • Like us on Facebook
  • Follow us on Twitter

Download Magzine

    Overview
  • 2016
    • July 2016
    • February 2016
  • 2014
    • January

बातचीत

© 2023 Nivesh Manthan

  • About Us
  • Blog
  • Contact Us
Go Top